copyright

अग्रवाल नवयुवक समिति का आयोजन, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में 120 बच्चों ने दिखाई प्रतिभा,अग्रवाल समाज के बच्चों ने पर्यावरण की रक्षा, स्वच्छता, योग, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, देश भक्ति का दिया संदेश

 








बिलासपुर। अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रवाल नवयुवक समिति के द्वारा अग्रवाल समाज के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कनिष्ठ कनिष्ठ वर्ग में 100 से अधिक बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया तथा वरिष्ठ वर्ग में 20 से अधिक लोगों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में शामिल होकर उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए समाज के प्रमुख मंगत राय अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल जयंती का कार्यक्रम जो धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। मुझे खुशी है की अग्रवाल समाज के जो कार्यक्रम हो रहे हैं बड़े शालीनता से हो रहे हैं बिना किसी आडंबर के कार्यक्रम हो रहे हैं। अध्यक्ष शिव अग्रवाल ने कहा कि शोभा यात्रा में पूरे परिवार सहित शामिल होने की आरती अपील करते हुए अग्रवाल समाज की शक्ति को बढ़ाने की अपील की है। 20 सितंबर की शोभा यात्रा को सफल बनाना है। 

जीरो से कक्षा चार तक कनिष्ठ वर्ग के बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में पर्यावरण को बचाने, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,नशा मुक्ति, सुरक्षा , देश भक्ति, पेड़ों को बचाने, धर्म एवं संस्कृति की रक्षा योग जीवन में जरूरी, सहित अनेक ज्वलंत मुद्दों पर सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया। फैंसी ड्रेस में छोटे बच्चों में स्पाइडर-मैन, सेना के जवान, कानून की देवी, संविधान की रक्षा, परिवार में समाज में महिलाओं की भूमिका, बच्चों की पढ़ाई में दबाव,बदलता हुआ समाज , समाज बदलेगा तो देश बदलेगा, पेड़ों को बचाने,का समाज को संदेश दिया। राणी सती दादी की वेशभूषा , भगवान कृष्ण तथा महादेव के रूप में, झांसी की रानी, जय जवान जय किसान, गणपति गणपति अन्य वेशभुषा में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। 

बच्चों ने आवारा कुत्ते के काटने से स्कूली बच्चे जो घायल हो रहे , रैबीज से बचने का संदेश दिया। स्वच्छता तथा प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने, वहीं वरिष्ठ वर्ग मेंभी कक्षा 5 से लेकर कक्षा 10 तक के बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई । आज के आयोजन में समाज के वरिष्ठ मंगत राय अग्रवाल, नित्यानंद अग्रवाल, दीपक मोदी , शिव अग्रवाल,परसराम अग्रवाल, सुनील सोथालिया,आदित्य अग्रवाल ने भगवान अग्रसेन की मूर्ति पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अग्रसेन भवन जूनी लाइन के आयोजन में अग्रवाल नवयुवक समिति के अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल ,सचिव सौरभ अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, सीए अंशुमन जाजोदिया, अन्यय बजाज, कपिल जाजोदिया, नितिन बेरीवाल, महेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, कृष्ण बंसल की आज के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका रही। आज के आयोजन समिति में प्रमुख रूप से अनिल अग्रवाल, गुड़ाखू वाले, मुकेश सिंघानिया, विवेक अग्रवाल, कपिल जाजोदिया, अंशुमन जाजोदिया, मोनिल निशानियां, सुमित निशानियां, अन्यय बजाज, आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रहीहै। निर्णायक मंडल के रूप में एमके चतुर्वेदी, श्रीमती अनु गर्ग, रश्मि भंडाकर, प्रार्थना वर्मा उपस्थित रहीं । 

 

शनिवार 20 सितंबर को निकलेगी शोभा यात्रा*

 20 सितंबर को अग्रवाल समाज की भव्य शोभायात्रा लखीराम ऑडिटोरियम से निकलेगी । शोभा यात्रा में तमिल में सामाजिक संदेश देते हुए अग्रवाल समाज के युवा महिलाएं बच्चे पुरुष एकरूपता में दिखाई देंगे। गाजे बाजे के तथा आकर्षक झांकी के साथ शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्ग सदर बाजार, गोल बाजार ,तेलीपारा, पुराना बस स्टैंड अग्रसेन मार्ग होते हुए अग्रसेन चौक पहुंचेगी। जगह-जगह शोभा यात्रा के स्वागत की तैयारी की जा रही है। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष शिव अग्रवाल, सचिव सुनील सोथलिया, अग्रसेन जयंती समारोह केअध्यक्ष चतुर्भुज अग्रवाल, सचिव अनिल अग्रवाल, तथा अग्रवाल नवयुवक समिति के अध्यक्ष अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल तथा सचिव सौरभ अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को दोपहर 3 बजे शोभा यात्रा प्रारंभ होगी। जिसमें आकर्षक झांकी भी होगी। 3000 से अधिक संख्या में अग्रवाल समाज के युवा महिलाएं बच्चे तथा अग्र बंधु शोभा यात्रा में शामिल होंगे। समाज के सभी प्रबुद्ध जनों से उन्होंने शोभा यात्रा में समय पर शामिल होने की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
content://com.whatsapp.provider.media/item/c3877cfc-ac4a-420a-b403-abbe10652ccd content://com.whatsapp.provider.media/item/7eceb051-7fa2-4c59-b61b-4a5d53ada0f9